innerbanner

छोटे शेहोर से उभरते सितारे

“नन्ही चिटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर , सौ बार फिसलती है| मन्न का विश्वास रगों में साहस भरता है चड़कर गिरना गिरकर चढ़ना ना अखड़ता है आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती कोशिश करने वालो की हार नहीं होती|” आरजे कार्तिक और सत्य सागर ने अपने जीवन में कविता की इन पंक्तियों को साबित किया है।

निधि वढेरा ने आरजे कार्तिक और सत्य सागर के साथ टॉक जर्नलिज्म 2019 सम्मेलन में एक इंटरस्टिंग सत्र की मेजबानी की। सत्र इस बात पर केन्द्रित था के ये दोनों छोटे शहरों से कैसे आए और अब आप सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले यूट्यूबर में से एक है।

आरजे कार्तिक बहोत छोटे शहर से है लेकिन अब सभी जयपुर वासियों के दिल में बसते है।

उनकी ड्रूढ़ इच्छाशक्ति और उनकी महत्वाकांक्षा का अनुसरण करने की की लगन उन्हें इतनी सफलता दिलाई।94.3 FM का यह अग्रणी आरजे यूट्यूब और फेसबुक पर प्रेरित करने वाले विडियोज के लिए जाने जाते है।यूट्यूब पर उनके 600k प्लस सब्सक्राइबर्स है।

सत्य सागर भी एक छोटे शहर से है और उनका यूट्यूब पे 160k का परिवार है। वह एक लाइफस्टाइल यूट्यूबर है। यूट्यूबर बनना उन्हें खुशी देता है।उनका मानना ये है के आप सफल तभी होते है जब आप अपने काम से प्यार करते है।

निधि वढेरा ने सत्र की मेजबानी की और ‘ कार्विंग स्पेस ओं यूट्यूब’ इस विषय का एक छोटासा परिचय देकर शुरू किया।’ कार्विंग स्पेस ओं यूट्यूब’ ये उन लोगों लिए महत्व पूर्ण था जो एक सफल यूट्यूबर बनना चाहते है।मैंने 100 वीडियो पूरे करनेके बाद ही खुदको एक ब्लॉगर माना।सब्सक्राइबर की गिनती और उससे बनने वाले पैसों के बारे में पूछे जाने पर, सत्य सागर ने कहा ” मैंने मुख्यरूप से कॉन्टेंट बनने पर ध्यान केंद्रित किया और कभी भी सब्सक्राइबर की संख्या पर ध्यान केंद्रित नहीं किया। अगर यह मुझे खुश करता है, तो यह दर्शकों को आकर्षित करेगा, क्यों की यह समय बिताने लायक होगा।”

आरजे कार्तिक ने सत्र का समापन करते हुए सभी को अपने जुनून को लगन के साथ पूरा करनेकी सलाह दी।

Text : Pooja Paghdar | Copy Edit : Rupali Soni | Photo : Pooja Paghdar | Photo Desk: Sagar Samuel | Editorial Coordination: Rupali Soni & Niharika Raina

404
X